विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने मंगलवार को ट्वीट कर के तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधा. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा, 'ममता जी- आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूं: दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.'
इससे पहले सुषमा स्वराज ने प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'प्रियंका जी- आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूं की अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है?' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सुषमा स्वराज बोलीं- अगर देश में आतंकवाद चुनाव का मुद्दा नहीं है, तो राहुल गांधी हटवा लें SPG की सुरक्षा
ममता जी - आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधान मंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूँ :
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019
प्रियंका जी - आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूँ की अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है ?
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनकी तुलना महाभारत के पात्र दुर्योधन से की थी. प्रियंका ने कहा, "मोदी, दुर्योधन की तरह अहंकारी हैं." प्रियंका ने यह हमला मोदी की ओर से उनके पिता राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहे जाने पर किया. वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिए.