लोकसभा चुनाव 2019: तेलंगाना के ग्रामीण स्थानीय निकाय के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू
मतदान (Photo Credit- IANS)

हैदराबाद:  तेलंगाना में जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (Zilla Parishad Territorial Constituency) और मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (MPTC) के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को आरंभ हो गया. 179 जेडपीटीसी के लिए हो रहे मतदान में 805 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 162 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 1,850 एमपीटीसी के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 6,146 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा जबकि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में यह अपराह्न चार बजे तक चलेगा. इससे पहले 63 एमपीटीसी और एक जेडपीटीसी सीट के लिए निर्विरोध चुनाव हुआ.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: तेलंगाना और तमिलनाडु के 100 किसान पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने 5817 एमपीटीसी और 539 जेडपीटीसी के चुनाव के लिए मतदान की घोषणा की थी. उसने घोषणा की थी कि पहले चरण का मतदान छह मई, दूसरे चरण का 10 मई और तीसरे चरण का मतदान 14 मई को होगा. इन चुनावों में करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे. मतगणना 27 मई को होगी.