लोकसभा चुनाव 2019: सैम पित्रोदा बोले- प्रियंका गांधी ने खुद लिया था वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला

प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा, 'यह प्रियंका जी का निर्णय था, उनके पास और भी जिम्मेदारियां हैं.'

सैम पित्रोदा और प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI/PTI)

वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को अजय राय (Ajay Rai) को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के चुनाव लड़ने संबंधी अटकलों पर विराम लग गया. प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने शुक्रवार को कहा, 'यह प्रियंका जी का निर्णय था, उनके पास और भी जिम्मेदारियां हैं.' सैम पित्रोदा ने कहा, 'प्रियंका जी ने सोचा कि एक सीट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्हें उस काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो उनके हाथ में है. तो वह फैसला उनका था और उन्होंने यह निर्णय लिया.'

अजय राय का नाम गुरुवार को सामने आने के बाद ‘प्रियंका हां-प्रियंका नहीं’ के सवाल पर छाये संशय के बादल छंट गए थे. अजय राय ने साल 2014 में भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें करीब 75 हजार वोट मिले थे. पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करीब 3.75 लाख वोटों के भारी अंतर से मात दी थी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, पीएम मोदी से होगा मुकाबला

गौरतलब है कि पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका वाराणसी से मोदी को चुनौती दे सकती हैं. पार्टी और खुद प्रियंका की तरफ से ऐसे संकेत मिले थे जिनसे इस अटकल को और बल मिला था. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर फैसला हो गया है और इस पर संशय बने रहने दीजिए. प्रियंका ने खुद इसे हवा तब दी जब उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह इस मसले पर पार्टी के फैसले से बंधी हैं. उधर, समाजवादी पार्टी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं शालिनी यादव को वाराणसी से टिकट दिया है. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होगा.

Share Now

\