लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह का दावा, कहा- मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की हर क्षेत्र में ताकत बढ़ी
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में बीते पांच सालों में देश की वैज्ञानिक, सैन्य, आर्थिक क्षेत्रों में ताकत बढ़ी है...
बीकानेर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के नेतृत्व में बीते पांच सालों में देश की वैज्ञानिक, सैन्य, आर्थिक क्षेत्रों में ताकत बढ़ी है. भाजपा उम्मीदवार निहाल चंद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले के जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान की धरती पर अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया था पर विपक्षी दल हमसे (सरकार) इस हमले में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या पूछ रहे हैं.
उन्होंने सवाल किया क्या सैनिकों को वहां लाशों की गिनती करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भारत विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में 9वें स्थान पर था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे छठे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. 2030 तक अमेरिका, रुस और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़कर भारत सर्वश्रेष्ठ एक नंबर पर आ जायेगा.
यह भी पढ़ें: मसूद अजहर को ‘ग्लोबल आतंकी’ घोषित किए जाने पर बोले अरुण जेटली- सरकार और पीएम मोदी की वाहवाही होनी चाहिए
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 30 अप्रैल को लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना आगा रूही और मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा़ दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे.लखनऊ में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है.