लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- परिणाम बाद सामने होगी अजेयता की सच्चाई
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय इतिहास में कई ऐसे लोग हुए हैं, जिन्हें यह मानने में अहंकार था कि वे भारत के लोगों की तुलना में अजेय और बड़े हैं. पिछले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उनकी अजेयता का पता चल जाएगा.
उधर, पहले सोनिया गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह भी सोचती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय हैं? इसका जवाब देते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'ऐसा बिलकुल भी नहीं है. मत भूलिए, वाजपेयी जी अजेय थे लेकिन हम चुनाव जीते.’
सोनिया गांधी 2004 लोकसभा चुनाव से यहां से जीत रही हैं. इससे पहले वे 1999-2004 में अमेठी से सांसद रही थीं. पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को मात्र दो - अमेठी और राय बरेली सीटों पर जीत हासिल हुई थी. रायबरेली में पांचवें चरण के तहत छह मई को चुनाव होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.