लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी 10 को और स्मति ईरानी 17 अप्रैल को अमेठी से दाखिल करेंगे नामांकन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे...
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी (Durgesh Tripathi) ने बताया कि ''ईरानी को अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था लेकिन उस दिन छुटटी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी.''
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि स्मृति ईरानी के साथ नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा तथा विधायक सुरेश पासी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार, कहा- वो ना कभी अपनों के हुए और ना पराये के
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुये सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं.