लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी बोलीं- जल्लाद हैं पीएम नरेंद्र मोदी

राबड़ी देवी ने कहा, 'जो जज और पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा, खूंखार होगा.'

राबड़ी देवी (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है. दरअसल, कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा पीएम मोदी को दुर्योधन (Duryodhan) कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी देवी ने बुधवार को कहा, 'उन्होंने दुर्योधन बोल के गलत किया है. दूसरा भाषा बोलना चाहिए उनको. वो सब तो जल्लाद हैं जल्लाद. जो जज और पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा, खूंखार होगा.'

बता दें कि पीएम मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा था कि महाभारत के पात्र दुर्योधन में भी ‘ऐसा ही अहंकार था.’ हरियाणा के अंबाला में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पीएम मोदी के इस हालिया बयान पर पलटवार किया कि उनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ थे. प्रियंका ने सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह उनके परिवार के शहीदों का अपमान कर रही है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के 'घूंघट' वाले बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, दिया ये जवाब

प्रियंका गांधी ने कहा था कि यदि प्रधानमंत्री मोदी में ‘साहस’ है तो उन्हें विकास, रोजगार, किसान और महिलाओं के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

Share Now

\