प्रियंका गांधी ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को बताया सनकी, कहा- भाषण का 50% सिर्फ मेरे परिवार के बारे में बोलते है
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार से अपने तीन दिवसीय पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे का आगाज किया. अपने पहले पड़ाव के तहत प्रियंका ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपने भाषणों के जरिए सिर्फ दूसरों का काम पूछते है अपना नहीं बताते है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इनको सनक है, मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं. पच्चास प्रतिशत इनका जो चुनावी भाषण होता है यही होता है कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया. लेकिन यह नहीं बताएंगे कि इन्होंने पांच सालों में क्या किया.”

यह भी पढ़े- उमा भारती का विवादित बयान, प्रियंका गांधी को बताया चोर की पत्नी

पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका आज से फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, झांसी, उरई, जालौन और बाराबंकी लोकसभा सीटों का दौरा करेंगी. तीन दिवसीय पूर्वाचल दौरे के तहत यहां पहुंची प्रियंका फतेहपुर के खागा और गाजीपुर इलाकों में पार्टी उम्मीदवार राकेश सचान के पक्ष में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी, और बाद में हमीरपुर के महोबा और राठ इलाकों में पार्टी उम्मीदवार प्रीतम लोधी के लिए रोडशो और रैलियों में हिस्सा लेंगी.

गुरुवार को प्रियंका पार्टी उम्मीदवार शिव सरण कुशवाहा के लिए झांसी में एक रोडशो करेंगी और उसके बाद घुड़सराय, उरई और जालौन में पार्टी उम्मीदवार दलित नेता ब्रिज ला खाबरी के पक्ष में रोडशो करेंगी. प्रियंका शुक्रवार को उन्नाव में पार्टी उम्मीदवार अनु टंडन के पक्ष में रोडशो करेंगी और उसके बाद देवा शरीफ व बाराबंकी में सभाओं को संबोधित करेंगी.

साथ ही प्रियंका बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव पी.एल. पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया के समर्थन में एक रोडशो के साथ अपने दौरे का समापन करेंगी. आपको बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक गंगा के रास्ते बोट यात्रा की थी.