लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की छठे चरण में मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदाताओं से रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने की अपील की...

पीएम मोदी (File Photo)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदाताओं से रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव 2019 का एक और चरण आ गया. आज छठे चरण में जिन मतदाताओं के संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उन सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं."

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के सातों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती की बीएसपी को लगा तगड़ा झटका, प्रत्‍याशी का नामांकन हुआ खारिज

छठे चरण के तहत सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान जारी हैं. अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे तथा मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\