लोकसभा चुनाव 2019: मध्यप्रदेश की सात सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं....

मतदान (Photo Credit-IANS)

भोपाल:  लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के दूसरे चरण में सतना, रीवा, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद व बैतूल में मतदान हो रहा है. इन संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार मैदान में है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा.

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही कतारें लगने लगी थी, पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. राज्य के सात संसदीय क्षेत्रों में इस चरण में एक करोड़ 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता 110 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 62 लाख 84 हजार 949 पुरूष, 56 लाख 52 हजार 441 महिला एवं 235 अन्य मतदाता हैं. इस चरण में 18 हजार 822 सेवा मतदाता हैं, जिनमें 18 हजार 322 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे. दूसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 15 हजार 240 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 67 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 85 एवं राज्य सशस्त्र बल की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी को मिलाकर कुल 50 हजार 400 पुलिसकर्मी कार्यरत है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 3,208 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं. निर्वाचन के दौरान 3,060 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग,सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. ईवीएम परिवहन की निगरानी के लिए प्रत्येक सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के वाहन पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम डिवाइस लगाई गई है.

राज्य में लोकसभा की 29 सीटों में से छह सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है, दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. पिछले चुनाव में इन सातों संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने पांच सांसदों को मैदान में दोबारा उतारा है तो दो नए चेहरे हैं. वहीं, कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए चेहरों पर दाव लगाया है. सपा और बसपा के उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\