लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रतापगढ़ और बस्ती में रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज प्रतापगढ़ और बस्ती लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे...
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज प्रतापगढ़ और बस्ती लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित (Manish Dixit) के अनुसार प्रधानमंत्री आज प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कालेज व बस्ती के राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज हथियागढ़, में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी स्तर पर तैयारियों का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ क्षेत्र में पिछली बार अपना दल के कुंवर हरिवंश सिंह ने चुनाव जीता था. इस बार भाजपा ने यह सीट अपना दल को न देकर पार्टी के चुनाव चिह्न कमल पर संगमलाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि संगमलाल अपना दल एस के ही विधायक हैं.
वहीं, अगर बस्ती की बात करें तो यहां भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी पिछली बार चुनाव जीते थे. इन दोनों रैलियों के जरिए मोदी आसपास के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए भी मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे.