प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को मेगा रोड शो करने के बाद आज वाराणसी (Varanasi) संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पीएम मोदी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के समय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मौजूद रहेंगे. उद्धव ठाकरे वाराणसी पहुंच गए हैं. उन्होंने आज सुबह काल भैरव मंदिर में प्रार्थना की. पीएम मोदी के नामांकन में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. पीएम मोदी आज सुबह नौ बजे छावनी क्षेत्र के एक होटल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट कार्यालय जाने से पहले काल भैरव मंदिर में प्रार्थना करेंगे.
बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अन्य दलों के वरिष्ठ नेता मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सहयोगियों में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हैं. पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जे पी नड्डा और नितिन गडकरी के भी शामिल होने की संभावना है. पीएम मोदी ने साल 2014 में वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी . यह भी पढ़ें- वाराणसी में गरजे पीएम मोदी, कहा- पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया तो हमने जवाब में 42 आतंकियों को ठिकाने लगा दिया
Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray offers prayers at Kaal Bhairav temple in #Varanasi. pic.twitter.com/u9aq53CErA
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले गुरुवार को यहां विशाल रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से किए गए इस आयोजन का समापन दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ हुआ, जिसमें मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हिस्सा लिया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को राजनीतिक सुर्खियों में शीर्ष पर लाने के लिए इसमें शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे.