प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले में एक रैली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' से कुछ लोगों को समस्या है. ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मोदी आतंकवाद की बात क्यों करता है, ये तो कोई मुद्दा ही नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिस आतंकवाद ने श्रीलंका (Sri Lanka) में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या ये मुद्दा नहीं हैं? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और 'महामिलावटी' कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है. ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा. उन्होंने कहा कि 3 चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वो अचानक गायब हो गए हैं. जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वो अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं. ये लोग जनता की नब्ज नहीं समझ पाए, इसलिए जनता ने 3 चरण में इन्हें ठीक से समझा दिया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की दरभंगा सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी और गोपालजी ठाकुर के बीच होगी कड़ी टक्कर
Prime Minister Narendra Modi in Darbhanga, Bihar: National security may not be an issue for those who do 'mahamilavat' but in new India, it is a big issue. This is the new India, it will go inside terror camps and destroy them. https://t.co/lOq9ezpd6X
— ANI (@ANI) April 25, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वादा किया था की सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम हम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश जी और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत होना चाहिए और उसके लिए सरकार मजबूत होनी चाहिए.