पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग को बताया मार्गदर्शक मंत्र, कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव से चंद दिन पहले बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने एक ब्लॉग लिखा. इसके जरिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर से टिकट कटने का दर्द बयां करने के साथ ही पार्टी की मौजूदा कार्यशैली पर असहमति जताई है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से चंद दिन पहले बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने एक ब्लॉग लिखा. इसके जरिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर से टिकट कटने का दर्द बयां करने के साथ ही पार्टी की मौजूदा कार्यशैली पर असहमति जताई है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के ब्लॉग की तारीफ की है.
पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि आडवाणी जी ने ब्लॉग के जरिए बीजेपी का सच्चा सार बताया है. उन्होंने कहा कि 'पहले देश, फिर पार्टी और आखिर में खुद' मार्गदर्शक मंत्र है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता होने पर गर्व महसूस करता हूं और गर्व है कि आडवाणी जी जैसे महान नेता ने इसे मजबूत किया है.
गौरतलब हो कि देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी ने आज एक ब्लॉग लिखकर अपने मन की बात कहीं है. सरकार का विरोध करने वाले राजनीतिक स्वरों को ‘राष्ट्र विरोधी’ करार देने के चलन को लेकर छिड़ी बहस के बीच भाजपा के इस वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी काफी महत्व रखती है. उन्होंने ‘नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट’ शीर्षक से लिखे ब्लॉग में पुरानी बीजेपी का जिक्र करते हुए मौजूदा समय में पार्टी की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है.
लालकृष्ण आडवाणी का पूरा ब्लॉग पढने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने लिखा कि शुरुआत से ही बीजेपी ने कभी भी राजनीतिक मतभेद रखने वालों को दुश्मन नहीं माना है. इसी तरह, भारतीय राष्ट्रवाद की अवधारणा में हमने राजनीतिक रूप से असहमत लोगों को कभी ‘एंटी नेशनल’ नहीं माना. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति और चुनने की आजादी होनी चाहिए. आडवाणी ने 2015 के बाद पहली बार अपने ब्लाग पर कोई पोस्ट डाली है.