Lok Sabha Elections 2019 Phase 6 Voting Live News Updates: दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 46.52 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के छठे चरण (6th Phase) के तहत रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में मतदान है.

12 May, 16:02 (IST)

छठे चरण के तहत देश की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक दिल्ली की 7 सीटों पर 36.73 फीसदी, हरियाणा की 10 सीटों पर करीब 47.57 फीसदी, यूपी में 40.96 फीसदी, बिहार में 48.53 फीसदी, मध्य प्रदेश में 48.53 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 55.60 फीसदी, झारखंड में 54.09 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

12 May, 14:35 (IST)

छठे चरण के तहत देश की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक दिल्ली की 7 सीटों पर 31.15 फीसदी, हरियाणा की 10 सीटों पर करीब 38.31 फीसदी, यूपी में 34.30 फीसदी, बिहार में 35.22 फीसदी, मध्य प्रदेश में 41.69 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 55.60 फीसदी, झारखंड में 47.20 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

 

12 May, 13:56 (IST)

रविवार को छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान के दौरान घाटल से बीजेपी कैंडिडेट भारती घोष पर टीएमसी समर्थकों ने हमला कर दिया वहीं, बंगाल के बीजेपी चीफ दिलीप घोष पर भी हमले की कोशिश की गई.

12 May, 12:16 (IST)

दिल्ली के सबसे पुराने मतदाता, 111 वर्षीय बचन सिंह ने संत गढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

12 May, 12:13 (IST)

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

12 May, 12:11 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा ने मतदान किया.

12 May, 10:58 (IST)

दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया.

12 May, 10:56 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव मुख्य मुद्दों पर लड़ा जाएगा. बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. इसके बाद किसानों की परेशानी दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया है जबकि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा.

12 May, 10:11 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरंगजेब लेन में एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.

12 May, 10:09 (IST)

पूर्वी दिल्ली से AAP कैंडिडेट आतिशी ने वोट डाला. इस सीट से वह बीजेपी के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ लड़ रही हैं.

Read more


लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के छठे चरण (6th Phase) के तहत रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में मतदान है. बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत दांव पर है.

इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के इस चरण को बीजेपी के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं. जबकि तृणमूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और समाजवादी पार्टी और एलजेपी को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Share Now

\