श्रीनगर. आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी के गांव से किसी ने भी सोमवार को मतदान नहीं किया जबकि पुलवामा में आतंकवादी हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर के गांव में महज 15 लोगों ने वोट डाला. पुलवामा हमले के चलते भारत और पाकिस्तान में करीब करीब जंग की स्थिति पैदा हो गयी थी. अधिकारियों के अनुसार घाटी में आतंकवाद का दबदबा वाले क्षेत्र दक्षिण कश्मीर में अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडरों के गांवों में भी शून्य मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2019 Phase 5 Voting Live News Updates: लोकसभा चुनाव 2019: पांचवे चरण में 62 फीसदी से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 74 प्रतिशत हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों सीटों पर मतदान होगा. पांचवें में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव हैं. चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पांचवें में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे. उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं.