लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी-हेमा मालिनी-राज बब्बर समेत कई बड़े चेहरे आज भरेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी हैं. अब बस जनता को लुभाने और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना रह गया है. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आज आखिरी दिन है

नितिन गडकरी, राज बब्बर, हेमा मालिनी ( फोटो क्रेडिट - PTI )

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी हैं. अब बस जनता को लुभाने और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना रह गया है. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आज आखिरी दिन है. वहीं कई दिग्गज आज अपना नामांकन भरेंगे. जिसमें आज भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपना नामंकन (नागपुर), कांग्रेस नेता राज बब्बर (सीकरी), बीजेपी जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), हेमा मालिनी (मथुरा), नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र 25 मार्च तक भरा जाएगा और नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान आंध्रप्रदेश (25 सीट), तेलंगाना (17 सीट), उत्तराखंड (5 सीट), अरुणाचल प्रदेश (2 सीट), मेघालय (2 सीट), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट) और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार (1 सीट) और लक्षद्वीप (1 सीट) में होगा.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: मैं भी चौकीदार के बाद अब पीएम मोदी ने शुरू किया वोट कर कैंपेन, मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से की अपील

वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से आठ, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से दो, बिहार की 40 सीटों में से चार और जम्मू-कश्मीर की छह सीटों में से दो सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. इसके अलावा असम की 14 सीटों में से पांच पर, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से एक पर, मणिपुर की दो सीटों में से एक पर, ओडिशा की 21 सीटों में से चार पर और त्रिपुरा की दो सीटों में से एक पर भी होगा.

गौरतलब हो कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\