लोकसभा चुनाव 2019: मोदी आज मेरठ से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, 8 लोकसभा सीटों पर नजर
पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. आज से पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की पहली रैली आज यूपी के मेरठ (Meerut) में है. पहले ही दिन पीएम रैलियों की हैट्रिक करके ये दिखा देना चाहते हैं कि वो इस बार भी उतने ही आक्रामक अंदाज़ में प्रचार करने वाले हैं, जो अंदाज़ उन्होंने सन 2014 में दिखाया था. यूपी में पहले चरण में आठ लोकसभा (Loksabha Election) सीटों पर मतदान है. मोदी इन सभी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. 2014 के चुनावों में इन आठों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली रैली मेरठ में सुबह 11.15 बजे करेंगे उसके ठीक बाद दूसरी रैली उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोपहर 1.15 बजे होगी जबकी तीसरी रैली शाम पांच बजे जम्मू (Jammu) के अखनूर ब्रिज के पास होगी. आपको बताना चाहते है कि इन सभी जगहों पर पहले चरण यानी 11 अप्रेल को वोट डाले जाने हैं. रैलियों की हैट्रिक में पीएम मोदी (PM Modi) विरोधियों की गिल्लीयां उड़ाने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- 'वह अभी बच्चे हैं'

मेरठ में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा (Loksabha) और विधानसभा (Vidhansabha) दोनों चुनावों में बीजेपी को बंपर समर्थन दिया है और रैलियों की तैयारी में लगे लोगों की उम्मीद है कि इस बार भी मोदी लहर की हवा मेरठ से ही उठेगी. यह भी पढ़े-कांग्रेस के गढ़ अमेठी में प्रियंका गांधी बोली- पार्टी कहेगी तो जरुर लड़ूंगी लोकसभा चुनाव

राज्य में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान है. मोदी इन सभी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. 2014 के चुनावों में इन आठों सीटों पर भाजपा (Bhartiya Janta Party) ने जीत दर्ज की थी.

मोदी की जनसभा दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सिवाय टोल प्लाजा के पास होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Narendra Modi) ने मंगलवार को रैली स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. 2014 के लोकसभा चुनावों में भी मोदी ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में मेरठ से ही प्रचार अभियान का आगाज किया था. मेरठ के बाद प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक जनसभा का कार्यक्रम है.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 16 संसदीय सीटों पर दो चरणों में मतदान

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 16 संसदीय सीट हैं. इनमें आठ-आठ सीटों पर क्रमश 11 और 18 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ में सभा से मोदी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, बागपत(Bagpat), गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीट को भी साधने का प्रयास करेंगे। इन सीटों पर पहले चरण में ही मतदान है. शाह (Amit Shah) ने पार्टी नेताओं से प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा (Loksabha) चुनावों में 400 सीटों पर रैलियां करने वाले पीएम मोदी (PM Modi) 17 मई तक पूरे देश में घूम घूम कर रैलियां करने वाले हैं. 2014 में मोदी की रैलियों का नज़ारा देखकर ही देश के मूड का अंदाज़ा हो गया था. इस बार भी पीएम (Prime Minister) की रैलियों में भीड़ का मूड भांप कर बीजेपी (Bhartiya Janta Party) आगे की रणनीति बनाने वाली है लेकिन पीएम की रणनीति हमेशा की तरह आक्रामक ही रहने वाली है.