मुंबई कांग्रेस (Mumbai Congress) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) पर निशाना साधा. देवड़ा ने कहा कि शिवसेना जैसी पार्टी इस देश और अल्पसंख्यकों (Minorities) के खिलाफ है. कुछ साल पहले शिवसेना ने पर्युषण (Paryushana) फेस्टिवल के समय जैन (Jain) मंदिरों के बाहर मांस पकाकर जैन धर्म का अपमान किया था. आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को आपको सबक सिखाना होगा. भूलिएगा मत, उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धातों का अपमान किया. ऐसे लोगों को आप अपने वोटों के माध्यम से 29 अप्रैल को सबक सिखाएं.
बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने 28 मार्च को कांग्रेस की मुंबई इकाई के नए प्रमुख के तौर पर प्रभार संभाला था. देवड़ा (42) मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस दौरान उन्होंने इस नई जिम्मेदारी को कांटो भरा ताज बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं भी बाद में इसे किसी और को सौंप दूंगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन-कहां से लड़ेगा इलेक्शन
देखें वीडियो-
#WATCH Mumbai Congress President Milind Deora in Mumbai y'day,says, "Shiv Sena has been against the minorities.Few yrs ago,the party insulted Jain religion by cooking meat outside Jain temples during Paryushana festival. Remember,you have to teach them lesson through your votes." pic.twitter.com/FO6sBqVwti
— ANI (@ANI) April 3, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.