लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की 21 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन-कहां से लड़ेगा इलेक्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर शिवसेना (Shiv Sena) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट के अनुसार, दक्षिण मुंबई सीट से अरविंद सावंत और दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल शेवाले चुनाव लड़ेंगे. वहीं, ठाणे (Thane) सीट से राजन विचारे, कल्याण (Kalyan) सीट से श्रीकांत शिंदे, रायगड सीट से अनंत गिते, कोल्हापुर सीट से संजय मडलिक, शिर्डी सीट से सदाशिव लोखंडे, मावल (Maval) सीट से श्रीरंग बारणे और नासिक (Nashik) सीट से हेमंत गोडसे चुनावी मैदान में उतरेंगे.

महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में यह लोकसभा चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश के बाद देश में सबसे अधिक हैं. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 24 मार्च से महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते पार्थ पवार मावल से लड़ेंगे चुनाव

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.