लोकसभा चुनाव 2019: मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी

मध्य प्रदेश में लेाकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है....

बीजेपी और कांग्रेस (File Photo)

भोपाल:  मध्य प्रदेश में लेाकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है. भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम प्रमुख है तो कांग्रेस की सूची में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम प्रमुख है.

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, विजेश लूनावत, राम लाल, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र तोमर, उमा भारती, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, सुमित्रा महाजन, योगी आदित्य नाथ, देवेंद्र फडणवीस, हेमा मालिनी.

यह भी पढ़ें: उत्तर मुंबई लोकसभा सीट: उर्मिला के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े, अभिनेत्री ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत, देखें VIDEO

कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्घे, अनिल जैन, सतपाल महाराज, शहनवाज हुसैन, प्रभात झा, राकेश सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश उपाध्याय, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज तिवारी, विक्रम वर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, सुहास भगत, मनोहर उटवाल, बंसीलाल गुर्जर, विनोद गोटिया और जयभान सिंह पवैया के नाम हैं .

इसी तरह कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, कमलनाथ, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्घू, पी एल पुनिया, सचिन पायलट, राजा रामपाल, आचार्य प्रमोद कृष्णन, राज बब्बर, गोविंदा.

नगमा मोरारजी, नदीम जावेद, नाना भाउ पटोले, कांति लाल भूरिया, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, मुकेश नायक, पी सी शर्मा, फूल सिंह बरैया, प्रभुराम चौधरी, लाखन सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नामदेव सिंह त्यागी, गुलाब सिंह किरार, सैयद अहमद, रामकृष्ण कुसमरिया, महेंद्र सिसौदिया और हार्दिक पटेल के नाम हैं.

राज्य में 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होने वाला है. चुनाव के लिए राज्य में प्रचार जोर पकड़ने लगा है.

Share Now

\