लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिनजक भाषण देने के लिए राहुल गांधी की याचिका पर फैसला सुरक्षित
यहां की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिनजक भाषण देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
नई दिल्ली: यहां की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिनजक भाषण देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने कहा कि वह अपना फैसला सात जून को सुनाएंगे.
अधिवक्ता जोगिंदर तुली ने पुलिस को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने का निर्देश देने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी.
तुली ने राहुल के 2016 में दिए उस भाषण का हवाला दिया था जिसमें राहुल ने नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून के पीछे छिपने और उनकी शहादत का फायदा उठाने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने 14 मई को राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी थी.
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई हाथापाई; पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
VIDEO: ''तुम्हारी बेटी इंस्टाग्राम चलाती है, गुंडे तो छेड़ेंगे ही'', छेड़छाड़ की शिकायत करने आई मां को पुलिस ने धमकाया, यूपी कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
VIDEO: राहुल गांधी महिलाओं के साथ पहुंचे सब्जी मंडी, बढ़ती महंगाई के बीच वीडियो शेयर कर मोदी सरकार को घेरा, कहा- लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!
VIDEO: परभणी दौरे पर राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद मृतक परिवार सोमनाथ सूर्यवंशी के घर वालों से की मुलाकात; न्याय की मांग की
\