लोकसभा चुनाव 2019: हंसराज हंस के बाद दलेर मेहंदी ने भी थामा बीजेपी का हाथ, पंजाब से लड़ सकते हैं चुनाव
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए. साथ ही उस वक्त वहां पर हंसराज हंस भी मौजूद थे. अब जब दलेर मेहंदी भी बीजेपी का हिस्सा बना चुके हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी लोकप्रियता का भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. खबरों की माने तो दलेर मेहंदी पंजाब की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें पंजाब की गुरदासपुर सीट से टिकट दिया गया है. साथ ही बीजेपी ने दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से हंसराज हंस को टिकट दिया है.
आपको बता दें कि हंसराज हंस और दलेर मेहंदी समधी हैं. हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर शादीशुदा है. साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी.
दलेर मेहंदी की बात करें तो उन्होंने कई मशहूर गाने गाए हैं. इस सूची में 'बोलो तारा तारा', 'जोर का झटका', 'तुनक तुनक तारा' जैसे गाने शुमार है.