लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ेंगे चुनाव
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी अरुणाचल पश्चिम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें केरल (Kerala) के 12, उत्तर प्रदेश (UP) के सात, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पांच, अरुणाचल प्रदेश के दो और अंडमान एंड निकोबार आइलैंड के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है. इस लिस्ट में शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम शामिल है जो केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) सीट से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी (Nabam Tuki) अरुणाचल पश्चिम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
उत्तर प्रदेश के कैराना सीट से हरेंद्र मलिक, बिजनौर सीट से इंदिरा भट्टी, मेरठ सीट से डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, गौतम बुद्ध नगर सीट से डॉ. अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ सीट से ब्रिजेंद्र सिंह, हमीरपुर सीट से प्रीतम लोधी, घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान उम्मीदवार होंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज से सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, बांदा से लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के लिए तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.