लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया दावा, कहा- पीएम मोदी ने नोटबंदी से पहले पूरी कैबिनेट को 'ताले से बंद' किया था बंद
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

शिमला:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि नोटबंदी से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी पूरी कैबिनेट को ‘‘ताले से बंद कर दिया था.’’ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि उन्हें यह जानकारी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के सदस्यों ने दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी के दौरान नरेन्द्र मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को रेस कोर्स रोड पर ताले से बंद किया था.’’ गांधी ने जीएसटी लागू करने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘जनता को लगता है कि मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर गलती की है, लेकिन मोदी कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’’

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: नतीजों से पहले विपक्षी खेमे में मंथन, राहुल गांधी- मायावती और अखिलेश से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू

उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती दी और कहा कि उनके पास केवल चार सवाल हैं, जिनका मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे. गांधी शिमला से पार्टी प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भ्रष्टाचार के मामले पर मोदी के साथ कहीं भी बहस करने को तैयार हूं.’’ गांधी ने कहा, ‘‘मुझे 15 मिनट का समय दें, मैं सिर्फ चार सवाल पूछूंगा, और मोदी जवाब देने में तीन-चार घंटे लगा सकते हैं. बहस के बाद वह देश की जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे.’’