लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दौरे पर पहुंचे पटना, शत्रुघ्न सिन्हा के लिए मांगेंगे वोट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. वे यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे...

राहुल गांधी (Photo Credit: -Twitter/INCIndia)

पटना:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Congress) अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. वे यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. राहुल शाम साढ़े पांच बजे पटना के शहरी इलाके में एक रोड शो कर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के लिए वोट मांगेंगे.  कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा के समर्थन में उनका रोड शो मोइनुल हक स्टेडियम के निकट से आरंभ होकर दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए बुद्घ मूर्ति चौराहा के पास आकर समाप्त होगा.

कांग्रेस के नेता हरखु झा ने बताया कि इस रोड शो में महागठबंधन के नेता भी शामिल होंगे. इससे पहले गांधी अपराह्न साढ़े तीन बजे पटना के विक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दावा- डिक्शनरी में आया नया शब्द ‘Modilie’, अर्थ समझाते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना

उल्लेखनीय है कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. राजद और कांग्रेस कई अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

Share Now

\