लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के चुनाव कार्यालय को नक्सलियों ने बम से उड़ाया
विस्फोट (File Photo)

रांची:  झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट (Bomb Blast) कर उड़ा दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कार्यालय हरिहरगंज में एक बस स्टैंड के पास स्थित है. पलामू लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, नक्सलियों ने 'सीपीआई-माओवादी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये कृत्य करने के बाद वे बिहार फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को मारने वाला कमांडर ढेर

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ प्रस्तावक रामशंकर पटेल, नंदिता शास्त्री, डोमराजा परिवार के जगदीश चिढ़ती भी मौजूद रहे. राजग की एकजुटता दिखाने के लिए सभी नेता मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान, नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.