लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने खोजा सपा-बसपा का काट, इन दो पार्टियों से करेगी गठबंधन
2014 आम चुनावों में अपना दल (एस) ने सूबे में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और 2 सीट जीती थी. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और उन्हें योगी के कैबिनेट में स्थान भी दिया गया था.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) नजदीक आने के साथ ही बीजेपी सभी राज्यों में सियासी समीकरण बनाने में जुट गई है. महाराष्ट्र में नाराज सहयोगी शिवसेना को मानाने और तमिल नाडू में AIADMK से गठबंधन करने के बाद अब बीजेपी ने अपना ध्यान सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश पर केंद्रित कर दिया है. सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका गांधी के एंट्री के बाद बैकफूट पर नजर आ रही बीजेपी, यूपी में अपने पुराने पार्टनर अपना दल और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से साथ गठबंधन बरकरार रखने की कवायद में जुट गई है.
इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले. इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बता दें कि अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दोनों बीजेपी से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर रामदास अठावले ने जताई नाराजगी, कहा- फैसले पर पुनर्विचार हो
2014 आम चुनावों में अपना दल (एस) ने सूबे में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और 2 सीट जीती थी. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और उन्हें योगी के कैबिनेट में स्थान भी दिया गया था.
सपा-बसपा के गठबंधन से सूबे में बदले सियासी समीकरणों के चलते दोनों पार्टी बीजेपी से मोल तोल कर रही है. एक ओर जहां राजभर 2 लोकसभा सीट की मांग कर रहे हैं तो वहीं अनुप्रिया पटेल को 2 से ज्यादा सीट चाहिए. सूत्रों की माने तो बीजेपी ज्यादातर मांगों को मान सकती है. माना जा रहा है कि 26 फरवरी को बीजेपी सूबे में अपने गठबंधन का ऐलान कर सकती है.