मोदीमय हुआ भारत, बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच विपक्ष के इन नेताओं ने बचा ली अपनी कुर्सी

मोदी लहर के आगे पूरा विपक्ष पस्त हो गया है. हालांकि राजनीति में कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं जो मोदी लहर की इस आंधी में भी अडिग रहे. ये दिग्गज अपनी-अपनी सीट जीतने में कामयाब हुए.इस लिस्ट में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, एसपी संरक्षण मुलायम सिंह, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला सहित ये नेता शामिल हैं.

विपक्ष के इन नेताओं को मिली जीत (Photo Credits- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार और ऐतिहासिक जीत हासिल की. अपने दम पर बीजेपी ने 300 सीटों पर कब्जा जमाया. मोदी लहर के आगे पूरा विपक्ष पस्त हो गया है. हालांकि राजनीति में कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं जो मोदी लहर की इस आंधी में भी अडिग रहे. ये दिग्गज अपनी-अपनी सीट जीतने में कामयाब हुए.

इस लिस्ट में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, एसपी संरक्षण मुलायम सिंह, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला, असदुद्दीन ओवैसी, भगवंत मान, शशि थरूर,असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.

सोनिया गांधी- रायबरेली

मोदी लहर में कांग्रेस को इस बार भी लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली. कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका अमेठी से राहुल गांधी की हार से लगा. हालांकि इस बीच यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. सोनिया गांधी ने अपनी परंपरागत सीट रायबरेली में जीत दर्ज की है. सोनिया गांधी ने यहां बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 167178 वोटों से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक जीत के बाद स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट, एक नई सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प

मुलायम सिंह यादव- मैनपुरी

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी का गणित मोदी लहर के आगे फेल हो गया. इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अपना गढ़ मैनपुरी बचाने में सफल रहे हैं. मुलायम ने इस सीट से बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 94389 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. हालांकि जीत का फासला साल 2014 के आंकड़े से कम है लेकिन नेता जी इस बार भी अपने गढ़ के सरताज रहे.

अखिलेश यादव- आजमगढ़

मोदी लहर में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी सीट आजमगढ़ से जीत हासिल की. अखिलेश यादव की पार्टी का प्रदर्शन भले ही खराब रहा लेकिन मुलायम सिंह की तरह ही अखिलेश ने भी विरोधियों को मात दी. अखिलेश यादव ने बीजेपी के सेलिब्रिटी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव निरहुआ को 259874 वोटों से हराया.

भगवंत मान- संगरूर

इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पार्टी को पूरे देश में सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली. यह जीत पार्टी को पंजाब के संगरूर से मिली. संगरूर सीट से आप प्रत्याशी भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लन को 110211 वोटों से हराया. संगरूर लोकसभा सीट पर पिछली बार भी मान ने ही जीत दर्ज की थी.

फारूक अब्दुल्ला- श्रीनगर

विपक्ष के प्रमुख चेहरों में से एक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने श्रीनगर सीट से जीत दर्ज की. श्रीनगर सीट से फारूक ने पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन को 70050 वोट से शिकस्त दी है.

असदुद्दीन ओवैसी- हैदराबाद

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान खबरों में बने रहे. पीएम मोदी सीधे निशाने पर लेने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के जे. भगवंत राव को 2.82 लाख वोटों के अंतर से हराया है.

कनिमोझी- थुथुकुडी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दक्षिण भारत में भी जीत के रंग रंग बिखेरे. दक्षिण की इस जंग में डीएमके नेता और करुणानिधी की बेटी कनिमोझी (Kanimozhi) ने थुथुकुडी सीट पर जीत दर्ज की है. कनिमोझी ने बीजेपी उम्मीदवार तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से मात दी.

Share Now

\