लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी नेता पर हमला

पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अनुपम हजारा और उनके साथ पार्टी के नेता का कहना है कि एक बूथ पर धांधली की खबर के बाद वे वहां जा रहे थे...

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अनुपम हजारा और उनके साथ पार्टी के नेता का कहना है कि एक बूथ पर धांधली की खबर के बाद वे वहां जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ और उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. हजारा ने कहा कि उन्हें धक्का दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जाधवपुर कोलकाता नगर निगम के 109 वार्ड के सभी 52 मतदान केंद्रों पर तृणमूल कांग्रेस ने धांधली की है.

उन्होंने कहा, "वार्ड नंबर 109 के तहत सभी 52 बूथ में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. जब मैं हेलेन केलर स्कूल बूथ पर पहुंचा तो वहां से हमारे तीनों पोलिंग एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया था और वहां मुझे भी धक्का दिया गया."

यह भी पढ़ें: बंगाल में बवाल के बीच TMC ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया

हजारा ने मीडिया से कहा, "भाजपा मंडल अध्यक्ष को पीटा गया. हमले में उनका एक दांत टूट गया. बूथ पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआईएसएफ) का जवान भी घायल हुआ है." भीड़ ने मंडल अध्यक्ष की कार में तोड़फोड़ की और उसकी खिड़कियां तोड़ दीं. तृणमूल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

Share Now

\