लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले-2014 के बाद आजमगढ़ का नाम आतंकियों से नहीं जोड़ा जाता

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद आजमगढ़ का नाम कभी आतंकियों से नहीं जुड़ा. भारत माता की जय बुलवाने के साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन पर हमला बोला.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

आजमगढ़. पीएम मोदी आज यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और लालगंज में बीजेपी प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में भाजपा (Bhartiya Janta Party) की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद आजमगढ़ का नाम कभी आतंकियों से नहीं जुड़ा. भारत माता की जय बुलवाने के साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि याद कीजिए, आजमगढ़ (Azamgarh) की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया था, जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंच जाती थीं. यह सब किसके कारण हुआ. महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता. जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ में होगा अखिलेश बनाम निरहुआ का मुकाबला, बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को उतारा मैदान में

पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि जब देश में संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि देश को बार बार चुनाव का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी. जिसने देश को दुनिया में शर्मिंदा किया. कांग्रेस (Congress) के दस वर्ष के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बीते 5 वर्ष में बिना तुष्टिकरण किए, बिना वोटबैंक की राजनीति किए देश के विकास के लिए काम किया गया है. जो दशकों से अपने जीवन में मूलभूत सुविधाएं पाने के इंतजार में था, उसके लिए काम किया गया है. उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना हो, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देना हो, ये चिंता भाजपा (Bhartiya Janta Party) की ही सरकार ने की है. हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर देने के संकल्प पर काम कर रही है.

Share Now

\