केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पूर्वोत्तर (North East), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के परिणाम सबसे चौंकाने वाले होंगे. उनका कहना है कि सात में से पहले दो चरणों में जनता स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के पक्ष में जाती दिख रही है. इस बीच, गुरुवार को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों पर हुए मतदान में मतप्रतिशत बहुत अच्छा रहा है. वहीं. पहले चरण में 11 अप्रैल को 11 सीटों पर भी अच्छा मतदान हुआ. अरुण जेटली ने ट्वीट किया है, ‘पहले दो चरण के मतदान के बाद लहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राजग (NDA) के पक्ष में है.’
North East, Bengal and Odisha will be the biggest surprises of this Lok Sabha election.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 18, 2019
India is on way to reject political instability and chaos and to elect an NDA Government with the BJP majority.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 18, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत (India) राजनीतिक अस्थिरता के दौर को पीछे छोड़ते हुए अब पूर्ण बहुतम के साथ बीजेपी नीत एनडीए को चुनने की राह पर आगे बढ़ रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर 67.84 प्रतिशत मतदान हुआ. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया छिटपुट घटनाओं को रोक लिया गया. वहीं कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'आप नकली ओबीसी हैं'
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान गुरुवार (18 अप्रैल) को हुआ. तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.
भाषा इनपुट