लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- चुनाव के बाद पार्टी छोड़ेंगे TMC विधायक, 40 हमारे संपर्क में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo:PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सेरमपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीदी (Mamata Banerjee)  मैं आपका बहुत आभारी हूं. आप जितने भी रसगुल्ले बनाकर भेजोगी, उसमें जितने 50-100 पत्थर आएंगे और जो पत्थर आपके गुंडे निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल करते हैं. वो पत्थर भी मुझे भेजेंगी जिससे यहां के नागरिकों मत्थे फूटने से बच जाएंगे. पीएम (PM Modi) ने कहा कि चुनाव के बाद टीएमसी (TMC) के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं. उन्होंने दावा किया टीएमसी (TMC) के 40 विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं. पीएम मोदी (PM Modi) का यह बयान बंगाल (West Bengal) की राजनीति में काफी उथल-पुथल पैदा कर सकता है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दीदी आपने विश्वासघात किया है और इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा. दीदी (Mamata Banerjee) आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे. आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं. यह भी पढ़े-आससनोल में गरजी ममता बनर्जी, कहा- PM मोदी को मिट्टी और कंकड़ का रसगुल्ला देंगे, जिससे उनका दांत टूट जाएगा

बंगाल में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है. असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है. अब बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है. उन्होंने कहा कि चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार पश्चिम बंगाल की जनता देने वाली है.

मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दीदी ने माटी और मानुष की बातें कही थीं न... लेकिन दीदी ने माटी को छोड़ दिया है. दीदी ने घोषणा की है कि वह बंगाल की मिट्टी और पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं. वाह! क्या सौभाग्य है! जिस मिट्टी पर रामकृष्ण परमहंस पैदा हुए, जिस मिट्टी पर स्वामी विवेकानंद पैदा हुए, चैतन्य महाप्रभु पैदा हुए, जगदीशचंद्र बसु हुए, नेताजी सुभाष बाबू हुए, श्यामाप्रसाद मुखर्जी पैदा हुए. मोदी ने कहा, 'ऐसे अनगिनत महापुरुष जिनके चरणों की धूल बंगाल की माटी रही है, उसका रसगुल्ला मोदी के लिए मिलेगा, यह तो मोदी (Modi) के लिए प्रसाद होगा. यह भी पढ़े-नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- पैसों से प्रधानमंत्री का पद नहीं खरीदा जा सकता

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड के कोडरमा में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को 'मिशन महामिलावट के प्रति आगाह करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता.