Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा, देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं.
वहीं आगे प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Results 2024: किंगमेकर्स से सत्ता की सेटिंग… तीसरी सरकार के लिए BJP के पास गठजोड़ का रास्ता
पीएम मोदी ने दी बधाई:
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
बताना चाहेंगे कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में एनडीए को बड़ा नुकसान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 353 सीटों में बीजेपी को अकेले 303 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार के चुनाव में पोरे एनडीए को करीब 292 सीटें मिली है. वहीं इस चुनाव में इंडिया गठबधन मो बड़ा फायदा हुआ. इंडिया गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिली है. जिसमें अकेले कांग्रेस को 100 सीटें मिली है.