मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, कहा- बीजेपी में बुजुर्गों का होता है सम्मान
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेताओं से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. पीएम मोदी ने सबसे पहले आज सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेताओं से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. पीएम मोदी ने सबसे पहले आज सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद वे सीधे मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलकात करने पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मनोहर जोशी ने पीएम मोदी को जोरदार झप्पी दी. मोदी ने उनकी तारीफ में कहा, 'डॉ मुरली मनोहर जोशी स्कालर और बुद्धिमान हैं. भारतीय शिक्षा पद्धति में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने बीजेपी और कई कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए काम किया. इन कार्यकर्ताओं में मैं भी शामिल हूं. उनसे सुबह मुलाकात की और उनकी दुआ मांगी.'
मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “बीजेपी में बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है. यह हमारी पार्टी की परंपरा रही है कि जीत के बाद वरिष्ठ नेताओं से शुभकामनाएं ली जाए और इसलिए ही पीएम नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह यहां आए थे. दोनों ने बहुत अच्छा काम किया और करिश्माती जीत हासिल की है.”
पार्टी के दिग्गत नेता ने आगे कहा कि, “हम लोगों ने पार्टी बनाई थी, बीज लगाया था और एक अच्छा पेड़ भी पैदा किया था. अब ये फलदायी पेड़ को इन्होंने यहां तक पहुंचाया है जो फल देगा. इसके फल सारे देश को अच्छे से मिले इसकी जिम्मेदारी आप (मोदी-शाह) पर बढ़ गई है.”
गौरतलब हो कि 542 सदस्यीय सीटों में से अब तक बीजेपी 302 जीत चुकी है जबकि 1 पर आगे चल रही है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई. आपको बता दें केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें जितना आवश्यक है.