Lok Sabha Election Result 2019: ट्विटर पर नया ट्रेंड, ईवीएम का मतलब- 'Everyone Voted Modi'
ईवीएम और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: File Photo)

Lok Sabha Election Result 2019:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक बार फिर केंद्र की सत्ता में लौट रही है और इसी को लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर तंज कसा. ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि ईवीएम का मतलब है 'एवरीवन वोटेड मोदी'- सभी ने मोदी को वोट दिया (Everyone Voted Modi).

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "ईवीएम : एवरीवन वोटेड मोदी फॉर सेंटर एंड वाईएस जगन इन आंध्र प्रदेश - सबने केंद्र के लिए मोदी को वोट दिया और आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन को (EVM: Everyone Voted Modi for Center and YS Jagan in Andhra Pradesh)." एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, "हां, ईवीएम (एवरीवन वोटेड मोदी) की वजह से नरेंद्र मोदी जीत गए."

ईवीएम का मतलब - 'एवरीवन वोटेड मोदी'

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: इमरान खान ने दी पीएम मोदी को बधाई, किया ये खास ट्वीट

निर्वाचन आयोग विपक्षी पार्टियों के इस दावे को खारिज कर चुका है कि वोट की गिनतियों से पहले सभी ईवीएम को एक जगह से दूसरे जगह ले जाया गया. विपक्ष की यह मांग भी खारिज कर दी गई कि हर लोकसभा क्षेत्र के कम से कम एक विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में पड़े वोट का मिलान वीवीपैट पर्ची से करवाया जाए.