Lok Sabha Election Result 2019 : वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
जगनमोहन रेड्डी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit- IANS)

Lok Sabha Election Result 2019 :  आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री आवास पर रेड्डी ने मोदी को गुलदस्ता दिया और शॉल ओढ़ाई. इस दौरान वहां अन्य वाईएसआरसीपी नेता भी मौजूद थे.

रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों 175 में से 151 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज कर एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) सरकार को हटा दिया है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा परिणाम बदल सकते हैं दिल्ली की राजनीति

हाल ही में हुए आम चुनावों में 22 सीटें जीतने वाली वाईएसआरसीपी लोकसभा में भी चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. इससे पहले वाईएसआरसीपी ने स्पष्ट कर दिया था कि वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने वाले किसी भी दल को अपना समर्थन दे देंगे.