Lok Sabha Election Result 2019: महाराष्ट्र में मतगणना आरंभ, 48 सीटों के नतीजे शाम तक आने की उम्मीद
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई, जहां दोपहर से रुझान आने शुरू होने और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है...
Lok Sabha Election Result 2019: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई, जहां दोपहर से रुझान आने शुरू होने और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार चरणों में कराए गए चुनाव में कुल 98,430 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.
राज्य के 38 स्थानों में 48 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. उन्होंने बताया, ‘‘ रुझान दोपहर तक आने शुरू होंगे और शाम चार बजे तक परिणाम आ जाएंगे.’’ देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें महाराष्ट्र में हैं. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं. राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव हुए. यहां कुल 867 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Results 2019: महाराष्ट्र की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम
अधिकारियों के अनुसार, पालघर और भिवंडी सीट में सबसे ज्यादा 35 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसके बाद भंडारा-गोंदिया और ठाणे में 33 राउंड में और बीड तथा सांगली में 32 राउंड में मतों की गिनती होगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘ वोटों की गिनती करने वाले अधिकारी बिना क्रम के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच ईवीएम का चयन वीवीपीएटी जांच के लिए करेंगे और अगर कोई उम्मीदवार खास ईवीएम के चयन की मांग करता है तो ऐसा किया जाएगा और बिना क्रम के चुनी गई वोटिंग मशीन को हटा दिया जाएगा.’’
उन्होंने बताया कि मतों की गिनती से संबंधित जानकारी और रुझान ceo.maharashtra.gov वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह जानकारी 1950 टोल फ्री नंबर पर भी उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि मीडिया के लिए राज्य सचिवालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.