Lok Sabha Election Result 2019: ओडिशा में 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 146 सीटों पर मतगणना शुरू
मतगणना (Photo Credits : ANI/Twitter)

Lok Sabha Election Result 2019:  ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों तथा 146 विधानसभा सीटों के लिये मतगणना बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये राज्य में 63 केंद्रों में 6,700 अधिकारी तैनात किये गये हैं. मतगणना के रुझान करीब एक घंटे में सामने आने का अनुमान है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. कुमार ने कहा कि हर मतगणना केंद्र पर लोकसभा सीटों की मतगणना और विधानसभा सीटों की मतगणना के लिये कम से कम सात टेबल की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि मतों की सही से गणना सुनिश्चित करने के लिये हर टेबल पर एक पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गयी है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019: हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच 10 सीटों पर मतगणना जारी

यह अनुमान है कि हर क्षेत्र के लिये औसतन गणना के 30 दौर की जररूरत होगी. कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने ओडिशा के लिये अतिरिक्त 411 टेबलों की व्यवस्था की है क्योंकि राज्य में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मतगणना डाक से प्राप्त मतों की गणना के साथ सुबह आठ बजे शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी. सबसे आखिर में वीवीपैट पर्चियों की गिनती होगी.’’