पणजी: गोवा की दो लोकसभा सीटों पर और चार विधानसभा उपचुनावों की मतगणना गुरुवार को दो मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई. यहां 23 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में उत्तरी गोवा सीट पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार बार सांसद रहे श्रीपद नाइक (Shripad Naik) का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोड़ांकर से था.
दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार फ्रांसिस्को सारदिन्हा का मुकाबला मौजूदा सांसद नरेंद्र सवाइकर से है. दोनों सीटों पर 74.72 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: Goa Lok Sabha Exit Poll Results 2019: गोवा की 2 सीटों पर फिर होगा बीजेपी का कब्जा
मंद्रेम, मापुसा और शिरोडा विधानसभाओं पर उपचुनाव 23अप्रैल को आम चुनावों के साथ हुए थे. इसके बाद 19 मई को पणजी विधानसभा पर उपचुनाव हुए थे, जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हो गई थी.