Lok Sabha Election Result 2019: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को मिली हार अब करेंगे आत्मनिरीक्षण, बीजेपी के दूसरे कार्यकाल को 'त्रासदी' करार दिया
केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India - Marxist) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह अब आत्मनिरीक्षण करेंगे....
Lok Sabha Election Result 2019: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India - Marxist) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह अब आत्मनिरीक्षण करेंगे. पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दूसरा कार्यकाल मिलने को 'त्रासदी' करार दिया. माकपा केवल अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है. राज्य की अन्य 19 सीटों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही.
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए माकपा के राज्य प्रमुख कोडियरी बालकृष्णन ने कहा, "हम इस झटके को स्वीकार करते हैं जिसकी हमें कम से कम उम्मीद थी. हमारी राज्य समिति इस उलट नतीजे पर आत्मनिरीक्षण करेगी और अगर हमने कुछ भी गलत किया है, तो हम इसे सुधारेंगे. भाजपा दूसरे कार्यकाल में वापसी कर रही है, जो एक त्रासदी है."
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व मंत्री निरूपम सेन का निधन
बालकृष्णन ने उन आरोपों पर भी अफसोस जताया, जो कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर माकपा पर लगाए. उन्होंने कहा, "हमारा अभियान भाजपा-विरोधी सरकार के इर्द-गिर्द केंद्रित था और यह यहां कांग्रेस के लिए एक आशीर्वाद बन गया.. अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस को चले गए."