Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी, राहुल गांधी, मनोहर लाल...जानें VIP सीटों पर कब होगी वोटिंग?
Lok Sabha Election 2024

High Profile Seats Election Date: लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी, वहीं 4 जून चुनाव नतीजे घोषित हो जाएंगे. 9 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

आइए एक नजर डालें देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर-

वाराणसी: बनारस की सीट पर बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी उम्मीदवार हैं. इस सीट पर सातवें चरण यानी 1 जून को चुनाव होगा.

वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद हैं. इस बार भी वे कांग्रेस की तरफ से इसी वायनाड सीट पर ताल ठोकते नजर आएंगे. पार्टी ने पहले ही उनके नाम का ऐलान किया हुआ है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा.

अमेठी: यूपी की यह हाईप्रोफाइल सीट चर्चा में रहती है. कभी गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रही इस सीट पर बीजेपी से स्मृति ईरानी सांसद हैं. यहां उन्होंने राहुल गांधी को हराया था. इस सीट पर मतदान पांचवें चरण में होगा, यानि कि 20 मई को वोट पड़ेंगे.

 

तारीख लोकसभा सीट VIP उम्मीदवार
1 जून 2024 वाराणसी  पीएम नरेंद्र मोदी
20 मई 2024 अमेठी स्‍मृति इरानी और कांग्रेस परिवार
19 अप्रैल 2024 वायनाड राहुल गांधी
07 मई 2024 बदायूं शिवपाल यादव
07 मई 2024 मैनपुरी डिंपल यादव
20 मई 2024 लखनऊ  राजनाथ सिंह
19 अप्रैल 2024 तिरुवनंतपुरम शशि थरूर vs राजीव चंद्रशेखर
19 अप्रैल 2024 अलप्‍पुझा केसी वेणुगोपाल
19 अप्रैल 2024 छिंदवाड़ा नकुल नाथ, कमलनाथ की प्रतिष्‍ठा दांव पर
07 मई 2024 विदिशा शिवराज सिंह चौहान
07 मई 2024 गुना ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
26 अप्रैल 2024 राजनांदगांव, छत्‍तीसगढ़ भूपेश बघेल
26 अप्रैल 2024 गांधी नगर अमित शाह
25 मई 2024 करनाल, हरियाणा मनोहर लाल खट्टर
19 अप्रैल 2024 जोरहाट, असम तरुण गोगोई की सीट
07 मई 2024 बारामती शरद पवार का गढ़
20 मई 2024 मुंबई उत्‍तर पीयूष गोयल
19 अप्रैल 2024 नागपुर नितिन गडकरी
26 अप्रैल 2024 जालोर, राजस्‍थान वैभव गहलोत, अशोक गहलोत की प्रतिष्‍ठा दांव पर