लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- आपके राज में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी हम गोली खिला रहे हैं

सेना पर सवाल उठाने को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा पुलवामा हमले के बाद आप देख चुके हैं बालाकोट में एयर स्ट्राइक के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर (Saharanpur) के शाकंभरी पीठ से की. सीएम योगी ने यहां मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में हर जगह मोदी-मोदी की गूंज है. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने जो बोला वो करके दिखाया. इस दौरान सीएम योगी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा "नामदारों के कुलदीपक कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट का आलू उगवा देंगे. जैसे आम का फल आता है. उन्हें लगता है, आलू का भी आता होगा."सीएम योगी ने कहा राहुल गांधी को नहीं पता आलू पेड़ पर नहीं लटकते. इसीलिए जब वे गन्ना किसानों की बात कर रहे थे तो अमेठी के लोगों ने कहा- भैया अमेठी के लोगों को सस्ती में चीनी मिले तो उन्होंने कहा- हम यहां चीनी के पेड़ लगा देंगे. मिल की क्या जरूरत है? यह भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट से कटा मुलायम सिंह यादव का नाम, अखिलेश- जया बच्चन समेत ये नेता हैं शामिल

सीएम योगी ने कहा 2013-2014 में केवल मोदी का नाम था, आज उनका काम भी है. दोनों हमारे सामने है. देश में चारों ओर मोदी की धुन है. मोदी का 55 महीनों का शासन, कांग्रेस के 55 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ता है.'' सीएम योगी ने कहा, ''एसपी-बीएसपी लूट-खसोट और दंगा कराने वालों का गिरोह है. देशद्रोहियों को संरक्षण देने वालों का गिरोह है. पीएम मोदी का विरोध सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने विकास किया है. 20 साल के कार्यकाल में कोई उन पर आरोप नहीं लगा सकता. देश के लिए मोदी ने जीवन समर्पित कर दिया.''

सेना पर सवाल उठाने को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा पुलवामा हमले के बाद आप देख चुके हैं बालाकोट में एयर स्ट्राइक के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी है. विपक्ष इस पर भी सवाल उठा रहा हैं. उन्होंने कहा कि इनके समय में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी और मोदी के राज में आतंकवादियों को गोली और गोले खिलाए जा रहे हैं. मोदी के राज में कश्मीर के पत्थर गायब हो गए हैं.

बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.

Share Now

\