
गांधीनगर. पहली बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) शनिवार को गुजरात के गांधीनगर सीट के लिए नामांकन भरा. इससे पहले उन्होंने 4 किमी का रोड शो किया. इसके लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा नेता रामविलास पासवान समेत कई नेता पहुंचे.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मोदी की सराहना की और विपक्षी दलों पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और उनकी पार्टी के बीच मतभेद समाप्त हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले यहां एक जनसभा में ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद ही दोनों पार्टियों को फिर से साथ ले आया है.
Gandhinagar: BJP President Amit Shah files his nomination for Gandhinagar parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 #Gujarat pic.twitter.com/u4oMwnCk4K
— ANI (@ANI) March 30, 2019
शिवसेना प्रमुख (Shivsena Chief) ने कहा, '56 विपक्षी दलों ने हाथ मिलाए हैं लेकिन उनके दिल अभी तक नहीं मिले. हमारा नेता एक है. आपका नेता कौन है? आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? वहां हर कोई दावेदार है और पद के लिए लड़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है.' ठाकरे ने कहा, हमारे अपने मुद्दे थे और हमने बीजेपी के साथ उसे उठाया. हम पीठ में छुरा घोंपने की संस्कृति में विश्वास नहीं रखते. मैं खुले दिल से समर्थन करने के लिए यहां आया हूं.
उन्होंने कहा, दोनों दलों के बीच मतभेद थे लेकिन अब उनसे पार पा लिया गया है. सभी विवाद समाप्त हो गए हैं. हिंदुत्व और राष्ट्रवाद दोनों दलों का वैचारिक केंद्र है.
Electrifying atmosphere at BJP National President Shri @AmitShah's road show in Gandhinagar, Gujarat. pic.twitter.com/MAwpLAbIcO
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
हिंदुत्व हमारी सांस है, उसके बिना नहीं जी सकते'
शिवसेना चीफ (Shivsena) ने कहा, 'मेरे पिता (बाला साहेब) अक्सर कहते थे कि हिंदुत्व हमारी सांस है और हम इसके बिना नहीं जी सकते.' उन्होंने कहा कि जब बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) के बीच मतभेद थे तब कुछ दल जश्न मना रहे थे लेकिन शनिवार को मुझे गांधी नगर (Gandhi Nagar) में यहां देखकर उन्हें झटका लगा है.