लोकसभा चुनाव 2019: 91 सीटों पर आज मतदान, जानें आपके गांव-शहर में कितने बजे तक डाले जाएंगे वोट

लोकतंत्र का महापर्व गुरुवार से शुरू हो गया है. इस दौरान आप भी अपने मताधिकार का जरुर इस्तेमाल करें. पहले चरण में बीस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की 91 सीटों के लिए मतदान होगा.

वोटिंग के दौरान खड़े लोग (फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली: लोकतंत्र का महापर्व गुरुवार से शुरू हो गया है. इस दौरान आप भी अपने मताधिकार का जरुर इस्तेमाल करें. पहले चरण में बीस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की 91 सीटों के लिए मतदान होगा. जिसमें आंध्र प्रदेश में 25, उत्‍तर प्रदेश में 8, महाराष्‍ट्र में 7, उत्‍तराखण्‍ड और असममें 5 - 5, बिहार और ओडीसा में चार-चार, जम्‍मू - कश्‍मीर, अरूणाचल प्रदेश, मेघालयऔर पश्चिम बंगाल में 2-2, तथा छत्‍तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में एक-एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है. साथ ही इस चरण में ओडीसा विधानसभा की 147 सीटों में से 28 सीटों के लिए भी वोट पड़ेंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक प्रथम चरण में मतदान वाले अधिकांश संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच है. हालांकि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में यह समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे / सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे/ सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे होगा.

उत्‍तर प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा. आंध्रप्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा, जिसमें अराकू लोकसभा क्षेत्र शामिल नहीं हैं, जहां कुरूपाम, पार्वतीपुरम, सैलूर, रामपाचोडोवरम निर्वाचनक्षेत्रों में सुबह 7 बजे से  शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा. अराकू निर्वाचनक्षेत्र में, अराकू वैली और पाडेरू में सुबह 7 बजे से  शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा.

हर सीट के वोटिंग समय की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मतदान के प्रथम चरण में उत्‍तराखंड में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा. आम चुनाव- 2019 के प्रथम चरण में ओडिशा, बिहार, छत्‍तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्‍ट्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे / सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे / सुबह 7 बजे से शाम  4 बजे / सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा.

जबकि पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में, असम, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा पश्चिम में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा. जबकि, बाहरी मणिपुर, नगालैंड और मेघालय में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा.

Share Now

\