लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ एसपी ने बदला प्रत्‍याशी, बर्खास्‍त BSF जवान तेज बहादुर को दिया टिकट

तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) ने हाल ही में दावा किया था कि करीब दस हजार पूर्व सैनिक वाराणसी आकर असली चौकीदार के पक्ष में और नकली चौकीदार (पीएम मोदी) के खिलाफ घर-घर प्रचार करेंगे.

बीएसफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) को वारणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से टिकट दिया है. ऐसे में अब वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लडेंगे. इससे पहले तेज बहादुर वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में थे, लेकिन अब एसपी (Samajwadi Party) ने अपने ट्विटर इस बात की जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि वाराणसी सीट से तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) सपा के प्रत्याशी होंगे. बताना चाहते है कि सपा ने इससे पहले शालिनी यादव (Shalini Yadav) का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया है.

इससे पहले एसपी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ (BSF) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचे. धूपचंडी ने दावा किया कि तेज बहादुर (Tej Bahadur Yadav) पार्टी के प्रत्‍याशी होंगे. धूपचंडी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ वाराणसी में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) एसपी के प्रत्याशी होंगे. उन्‍होंने कहा कि एसपी की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव (Shalini Yadav) अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) ने हाल ही में दावा किया था कि करीब दस हजार पूर्व सैनिक वाराणसी आकर असली चौकीदार के पक्ष में और नकली चौकीदार (पीएम मोदी) के खिलाफ घर-घर प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि पीएम मोदी को आईना दिखाने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा ने उतारा उम्मीदवार, शालिनी यादव लड़ेंगी चुनाव

ज्ञात हो कि यूपी की वाराणसी सीट लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है. पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर बीजेपी (BJP) के टिकट से यहां से मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है. अब समाजवादी पार्टी (एसपी) ने शालिनी राय (Shalini Yadav) का टिकट काटकर पूर्व बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) को प्रत्याशी बनाया है. हाई प्रोफाइल सीट होने से वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं.

Share Now

\