लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर में वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. यहां से सपा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव (Shalini Yadav) को उम्मीदवार घोषित किया है. शालिनी यादव (Shalini Yadav) ने अपने सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन की है, इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. शालिनी यादव (Shalini Yadav) पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में सपा (SP), बसपा (BSP) और आरएलडी (RLD) के बीच गठबंधन है. कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनसे कहेंगे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार, फैसला पार्टी पर: रॉबर्ट वाड्रा
SP fields Shalini Yadav to take on PM Modi in Varanasi
Read @ANI story | https://t.co/QDuAUfHt5J pic.twitter.com/fwU6WOMQ0D
— ANI Digital (@ani_digital) April 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 अप्रैल को वाराणसी (Varanasi) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) भी यहां मौजूद रहेंगे. वाराणसी (Varanasi) में आखिरी चरण में 19 मई 2019 को मतदान है.