लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी से करेंगे नामांकन
मुलायम सिंह यादव (File Photo)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) लोकसभा चुनावों के लिए आज सोमवार को मैनपुरी में अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे.

सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के अनुसार, "आज (सोमवार) सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपना नामांकन करेंगे. पार्टी नेताओं ने उनके नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. वह सैफई से चलकर मैनपुर सपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां नामांकन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट से कटा मुलायम सिंह यादव का नाम, अखिलेश- जया बच्चन समेत ये नेता हैं शामिल

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह फिर सपा कार्यालय पहुंचकर एक सभा संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में सबसे पहले वर्धा (Wardha) में एक रैली करेंगे, जहां पहले चरण में मतदान होगा.