करीना कपूर के बाद अब सलमान खान के चुनाव लड़ने की अटकले, इंदौर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीना कपूर खान के चुनाव लड़ने की खबरों में बाद अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है. खबरों की मानें तो इंदौर से कांग्रेस बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले देश में चुनावी माहौल है. इस चुनावी मौसम में राजनीति में बॉलीवुड सितारों का नाम भी जुड़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चुनाव लड़ने की खबरों में बाद अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी जुड़ गया है. खबरों की मानें तो इंदौर (Indore) से कांग्रेस बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव के अनुसार सलमान खान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है.
प्रदेश सचिव का कहना है कि सलमान खान चुनाव लड़ेंगे तो इंदौर में युवाओं युवाओ को फिल्म इंडस्ट्री का लाभ मिलेगा. पार्टी का मानना है कि सलमान खान युवाओं से लेकर सभी वर्ग में लोकप्रिय हैं. ऐसे में अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित ही पार्टी को जीत हासिल होगी. यह भी पढ़ें- क्या भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान का जन्म इंदौर में ही हुआ था. उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है. सलमान समय-समय पर इंदौर आते जाते भी रहे हैं और कई मौकों पर उनका इंदौर प्रेम भी साफ दिखाई दिया है. ऐसे में पार्टी उन्हें इस सीट से चुनावी मैदान में उतारने की कोशिश में है.