लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड से नामांकन करेंगे दाखिल
राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter @INC Congress)

वायनाड:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए यहां पहुंच सकते हैं. कांग्रेस महासचिव और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Oommen Chandy) ने सोमवार को यह जानकारी दी. चांडी ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार रात राहुल के कोझिकोड पहुंचने और फिर अगले दिन वायनाड की यात्रा करने की उम्मीद है.

चांडी ने कहा, "अगर संयोग से वह बुधवार को नहीं आते हैं तो वह गुरुवार सुबह पहुंचेंगे और वायनाड के लिए रवाना होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक रोड शो करेंगे." चांडी ने कहा कि राहुल की उम्मीदवारी के कारण दक्षिण भारत में पूरा चुनावी परिदृश्य काफी बदल गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP-कांग्रेस में गठबंधन की उम्मीदों का हुआ THE END, राहुल गांधी ने केजरीवाल को कहा NO

उन्होंने कहा, "राहुल के वायनाड आने से एक जोरदार व स्पष्ट संदेश जाता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश को एक के रूप में देखती है. उनकी उम्मीदवारी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस की सफलता को बढ़ाएगी." वायनाड जिला कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के साथ सीमा साझा करता है.